हिमाचल में 18 साल से ऊपर हर शख्स का खुलेगा खाता, सभी गांव में होगा बैंक मित्र
मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड देवभूमि हिमाचल पहुंचे हैं. यहां उन्होंने हिमाचल के हर व्यक्ति तक बैंक की सुविधाएं पहुंचाने के लिए बैंक मित्रों की नियुक्ति्यां करने का फैसला लिया है.
Bank Mitra: हिमाचल प्रदेश में साल के आखिरी में विधानसभ के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जमकर चुनाव की तैयारी कर रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने हिमाचल के हर व्यक्ति तक बैंक की सुविधाएं पहुंचाने के लिए बैंक मित्रों की नियुक्ति्यां करने का फैसला लिया है. इसमें 18 साल की आयु पूरे करने वालों को जनधन खाता भी खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
भूलकर भी अपने चेहरे पर नहीं लगाएं किचन में रखीं ये चीजें, वरना स्कीन हो जाएंगे खराब
मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड देवभूमि हिमाचल पहुंचे हैं. जिनका स्वागत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने शिमला में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने हिमाचल के बैंकों को बैंक मित्रों की नियुक्तियों करने का लक्ष्य दिया. उन्होंने कहा कि गांवों में टच प्वाइंट बनाकर हर व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाई जाएगी.
Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने समंदर किनारे भाई शहबाज के साथ Video किया शेयर
उन्होंने कहा कि ऐसे गांव जहां पर बैंक नहीं हैं, वहां बैंक मित्रों की नियुक्ति की जाएगी. इस कार्य को उन्होंने 31 मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया है. इसके साथ ही उन्होंने वित्तीय जागरूकता के लिए नाबार्ड के माध्यम से 6 वित्तीय जागरूकता वैन देने का ऐलान भी किया है. इसके लिए शहरी और ग्रामीण सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सितंबर के पहले हफ्ते में इस शिविर को लगाने के निर्देश दिए हैं.
बता दें, वर्तमान में हिमाचल में सिर्फ 45 प्रतिशत किसानों और बागवानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है. ऐसे में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड ने पात्र लोगों को के कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 9.85 लाख लोगों को बीते दिनों किसान सम्मान निधि जारी का गई है, जबकि 4.40 लाख के पास ही केसीसी है.
Watch Live