Hamirpur News: देश की रक्षा करते हुए युद्ध में प्राण न्योछावर करने वाले प्रदेश के वीर सपूतों के परिवारों को हिमाचल सरकार एक्सग्रेसिया के रूप में अब 30 लाख रुपए की राशि देगी. सैनिकों के आश्रितों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने एक्सग्रेसिया की राशि में दस लाख रुपए की बढ़ोतरी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, सर्विस के दौरान सामान्य मृत्यु पर भी सैनिक के परिवार को पांच लाख रुपए की जगह साढ़े सात लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय की तरफ से राशि बढ़ाने का प्रस्ताव हिमाचल सरकार को कुछ महीने पहले भेजा गया था. 


पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा (रि) ने कहा कि हिमाचल सरकार को पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय के माध्यम से एक्सग्रेसिया की राशि बढ़ाए जाने के बारे में प्रस्ताव भेजा गया था. इस प्रस्ताव को हिमाचल सरकार ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है.  ऐसे में अब आतंकवादी हमलों या युद्ध में शहादत प्राप्त करने वाले वीर सैनिकों के आश्रितों को एक्सग्रेसिया के रूप में 20 लाख की जगह 30 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे. 


Nahan News: ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बनी आयरन वैली फैक्टरी, बीमारियों की चपेट में लोग


 


ड्यूटी के दौरान सामान्य मृत्यु पर भी अब पांच की जगह साढ़े सात लाख की राशि प्रदान की जाएगी.