हिमाचल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
Diwali 2024: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दीपावली के पावन अवसर पर समस्त देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को दीपावली के पावन अवसर पर समस्त देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी.
अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल शुक्ल ने कहा कि रोशनी का त्योहार दीपावली खुशी, बुराई पर अच्छाई की जीत और प्रकाश से अंधकार को दूर करने का प्रतीक है. दीपावली प्रदेशवासियों के जीवन में भरपूर खुशियां, शांति और समृद्धि लेकर आएगी. उन्होंने सभी से प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पर्यावरण-अनुकूल तरीके से दीपावली मनाने का आग्रह किया.
वहीं, मुख्यमंत्री सुक्खू ने दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह त्योहार राज्य के लोगों के लिए ज्ञान, खुशहाली और समृद्धि लेकर आएगा. उन्होंने लोगों से एकता और भाईचारे के बंधन को मजबूत करने की अपील की. सीएम सुक्खू ने बुधवार को शिमला के मशोबरा और टूटीकंडी स्थित बालिका और बाल आश्रम में बच्चों के साथ दीपावली मनाई.
दीवाली पर बिलासपुर बाजार में दिखी चहल पहल, मिट्टी के बर्तन व दियों की लोगों ने जमकर की खरीददारी
बाल एवं बालिका आश्रमों की बालिकाओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भविष्य में उन्हें अन्य स्थलों के अलावा शैक्षणिक और एक्सपोजर यात्रा के लिए गोवा ले जाने का इरादा रखती है. उन्होंने कहा, सरकार अनाथ बच्चों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उनकी शिक्षा, पालन-पोषण और देखभाल राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.
हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने अनाथ बच्चों को राज्य के बच्चों के रूप में गोद लेने का कानून बनाया है. इसके अलावा, सरकार उनकी शिक्षा के लिए कोचिंग खर्च हेतु 75,000 रुपये भी प्रदान करेगी. सीएम सुक्खू ने शिमला जिला प्रशासन को मशोबरा स्थित बालिका आश्रम में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के निर्देश दिए.
रिपोर्ट- आईएएनएस