Himachal DGP Sanjay Kundu: कारोबारी निशांत शर्मा मामले में DGP संजय कुंडू को हाईकोर्ट के तरफ से पद से हटाने के आदेश थे. ऐसे में संजय कुंडू ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसपर आज सुनवाई हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal DGP: हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी सतवंत अटवाल


ऐस में आज यानी 3 जनवरी को SC से हिमाचल के IPS अधिकारी संजय कुंडू को राहत मिली है.  SC ने कारोबारी निशांत शर्मा को धमकाने से जुड़े केस में DGP कुंडू और SP कांगड़ा को पद से हटाने के हिमाचल प्रदेश HC के आदेश पर रोक लगाई है. 


कोर्ट ने संजय कुंडू से कहा कि वो पोस्ट से हटाने के इस आदेश को वापस लेने के लिए हिमाचल HC का रुख करें.  हाई कोर्ट दो हफ्ते में संजय कुंडू की इस याचिका पर फैसला लेगा. जब तक HC संजय कुंडू की याचिका पर फैसला नहीं लेता, तब तक उनको पद से हटाने के आदेश पर रोक रहेगी.  इस दरमियान संजय कुंडू को प्रिंसिपल सेकट्री (आयुष) के पद पर नियुक्ति को लेकर जारी आदेश पर भी रोक रहेगी. 


जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल हाईकोर्ट ने कारोबारी निशांत शर्मा को धमकाने से जुड़े केस में पिछले हफ्ते DGP और SP कांगड़ा को पद से हटाने के आदेश दिए थे. ऐसे में इन आदेशों को चुनौती देने के लिए संजय कुंडू ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है.


वहीं, मंगलवार को हिमाचल सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू को दूसरा पद दिया. जिसके बाद ये खबर सामने आई कि सतवंत अटवाल को हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार मिला है.