Shimla News: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 मई यानी आज से नामांकन शुरू हो चुका है. वहीं, प्रदेश में एक सप्ताह में चुनाव प्रचार जोर पकड़ लेगा. लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन के दिन पार्टियों के केंद्रीय नेता भी पहुंचेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा उप-चुनावों 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. आज से ही नामांकन शुरू 11.00 बजे से शुरू है. वहीं, नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई होगी.इसके साथ ही छंटनी प्रक्रिया 15 मई को तथा नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 17 मई, 2024 होगी. 


President Draupadi Murmu: हिमाचल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संकट मोचन मंदिर के किए दर्शन, देखें


 


जानकारी के लिए बता दें, नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच किसी भी समय दाखिल किए जा सकते हैं. कोई भी उम्मीदवार चार से अधिक नामांकन पत्र नहीं भर सकेगा. इन चुनावों के दौरान डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलेट) के माध्यम से मतदान दिवस पर अनिवार्य सेवाओं पर तैनात विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए शिमला में स्थापित स्टेट क्लीयरिंग सेंटर के संबंध में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर बिना अंकित किए एवं डाले गए डाक मत पत्रों का आदान प्रदान किया जाएगा.


इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डाक मत पत्रों (पोस्टल बैलेट) के माध्यम से मतदान करने वाले विभिन्न श्रेणियों के मतदाताओं के लिए स्थापित मतदान केन्द्रों तथा डाक मत पत्रों द्वारा 85 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी दी. बता दें, 1 जून को हिमाचल लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने हैं. 


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला