हिमाचल में एक शख्स ने scooty के नंबर प्लेट के लिए 1 करोड़ से अधिक रुपये की लगाई बोली!
हिमाचल (Himachal Pradesh) के इतिहास में पहली बार ऐसे देखने को मिला है कि दो पहिया वाहन के नंबर (Scooty Number Auction) के लिए लोग करोड़ रुपये देने के लिए तैयार है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश में अनोखी घटना देखने को मिली है. एक स्कूटी के नंबर के लिए ऑक्शन को लेकर शख्स में खासा क्रेज देखने को मिला. बता दें, शख्स ने स्कूटी के नंबर के लिए करोड़ रुपये लुटा दिए. बोली के दौरान स्कूटी के वीवीआईपी नंबर के लिए 1 करोड़ से अधिक रुपये की बोली लगाई गई है.
Swara Bhaskar ने समाजवादी पार्टी के नेता BF फहाद अहमद संग रचाई शादी
बता दें, हिमाचल (Himachal Pradesh) के इतिहास में पहली बार ऐसे देखने को मिला है कि दो पहिया वाहन के नंबर (Scooty Number Auction) के लिए लोग करोड़ रुपये देने के लिए तैयार है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का ये मामला है. शिमला (Shimla) के कोटखाई में दो पहिया वाहन के लिए स्पेशल नंबर के लिए गुरुवार को विभाग की तरफ से ऑनलाइन बोली रखी गई . इस बोली में 26 लोगों ने आवेदन किया.
दरअसल, स्पेशल HP99-9999 नंबर के लिए विभाग की तरफ से बेस प्राइस 1 हजार रुपये रखा गया था. इसके लिए कुल 26 लोगों ने बोली लगाई, जोकि दोपहर डेढ़ बजे तक जारी थी.
इस शख्स पर है महादेव की कृपा, सांप के काटने पर भी नहीं पड़ी कभी डॉक्टर की जरूरत!
ऐसे में इस बोली के बाद लोग अपनी कई प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग कह रहे लग रहा सेब का कारोबार अच्छा हुआ है, तो वहीं कुछ लोग बोल रहे हैं कि काश हमारे पास इतने रुपये होते.
Watch Live