Bilaspur News: बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश में 32वें जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का प्रदेश के नगर आवास, तकनीकी शिक्षा, और व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने समापन किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, समारोह के दौरान मंत्री राजेश धर्मानी ने बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल्स का निरीक्षण किया. दो दिवसीय इस कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें छात्रों ने विज्ञान और तकनीकी के विभिन्न पहलुओं पर अपनी रचनात्मकता और नवाचार का प्रदर्शन किया. साथ ही इन मॉडल्स में नई खोजों और विज्ञान के अद्भुत पहलुओं को दिखाया गया.


वहीं, कार्यक्रम में जिला के 49 स्कूलों के 168 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया, जिनका चयन चारों उपमंडलों में आयोजित बाल विज्ञान कांग्रेस में विजेता के रूप में हुआ था. वहीं, कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस जैसे कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. 


इससे बच्चों को अनुसंधान और नई खोजों के प्रति प्रेरणा मिलती है. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपने विचारों को व्यक्त करने का मंच मिलता है, जो उनके भविष्य के लिए लाभकारी साबित हो सकता है.


BJP अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के निशाने पर कांग्रेस संगठन, बोले कांग्रेस पार्टी में मचा है घमासान


साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है. बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन व्यावहारिक तौर पर इसे अमली जामा पहनाने के लिए स्कूलों को अपनी भूमिका समझनी होगी. वहीं कार्यक्रम के समापन समारोह में मंत्री राजेश धर्मानी ने विजेता बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया.


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर