Himachal News: हिमाचल की सुक्खू सरकार द्वारा हिम केयर सुविधा बंद करने के निर्णय पर BJP ने जताई नाराजगी
Bilaspur BJP News: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में हिम केयर सुविधा बंद करने के निर्णय को नैना देवी भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने तुगलकी फ़रमान बताया.
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में हिम केयर सुविधा को बंद करने के निर्णय के खिलाफ भाजपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
इसी के मद्देनजर नैनादेवी से विधायक व हिमाचल बीजेपी मीडिया संयोजक रणधीर शर्मा का कहना है कि 10 गारंटियों के दम पर कांग्रेस पार्टी ने सत्ता तो हासिल कर ली, मगर सरकार बनते ही लगातार जन विरोधी निर्णय लेना शुरू कर दिए हैं.
वहीं, रणधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गए संस्थानों को बंद करने का काम किया तो अब पूर्व सरकार की योजनाओं को बंद करने में जुट गई गयी है, जिसका नतीजा है कि वर्तमान सरकार द्वारा पहले 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को बंद किया गया, जिसके बाद बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट योजना को बंद करना और अब प्राइवेट अस्पतालों में हिम केयर सुविधा को बंद करना किसी तुगलकी फरमान से कम नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान योजना को सप्लीमेंट करते हुए प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार ने हिम केयर योजना को शुरू किया था, जिसमें कार्ड बनने के बाद मरीज को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता था और यह सुविधा प्रदेश के 290 सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही अस्पतालों में हिम केयर सुविधा का पैसा जमा नहीं करवाया, जिसके चलते पहले सरकारी अस्पतालों में हिम केयर योजना बंद हुई और अब प्राइवेट अस्पतालों में भी हिम केयर कार्ड की सुविधा ना मिलने का सरकार का यह निर्णय जनविरोधी है, जिसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है.
साथ ही रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार से जनता को मिलने वाली सुविधाओं को बंद करने के इन निर्णयों को वापस लेने की मांग करते हुए जनता के हितों में काम करने व द्वेष भावना से जनता के हितों में चल रही योजनाओं को बंद ना करने की नसीहत दी है.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर