Shimla News: शिमला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार को हिमाचल प्रदेश में स्थापित हुए 10 महीने हो चुके हैं और जब से कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में आई है. तब से 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद कर चुकी है. जिसका वह आज तक जवाब नहीं दे पाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऊना में कई फैक्ट्री से छोड़े जा रहे पानी से किसानों की फसलें खराब, सरकार से उठाई जांच की मांग


भारतीय जनता पार्टी ने डीजल पर 7 रुपये की कटौती की थी. लेकिन आते ही इस कांग्रेस सरकार ने इसको बढ़ा दिया. वहीं, बिजली, राशन, तेल महंगा कर महंगाई की मार से हिमाचल प्रदेश की जनता की कमर को तोड़ दिया. 


राजीव बिंदल ने कहा कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से यह सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है. आपसी विरोधाभास के चलते हिमाचल प्रदेश की जनता प्रभावित हुई है. आपदा राहत राशि में मेरा तेरा का राग गा कर, भाई भतीजावाद इस सरकार ने फैलाया है. जब से यह सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था तार-तार हो गई है. 


चंबा हत्याकांड अभी तक लोग भूल नहीं पाए है और हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने से कानून व्यवस्था बिगड़ने के कई उदाहरण सामने आए है. अब तो मुख्यमंत्री के गृह जिला में एक बहन का मुंह काला कर, बाल काट कर गांव में घुमा दिया.  यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है पर इस घटना से कानून व्यवस्था की पोल खुल गई. अगर देखा जाए तो यह सरकार हर फ्रंट पर नाकामयाब है. 


भारतीय जनता पार्टी और विधायक दल मिलकर 25 सितंबर को विधानसभा के बाहर एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे है। यह प्रदर्शन इस सरकार को जताने के लिए होगा कि तुम्हारी 10 गारंटी कहां गई, आम जनमानस जो सरकार से अपेक्षाएं रख रहा था.  यह सरकार उन अपेक्षाओं पर खड़ी नहीं हो पाई. कानून व्यवस्था , महंगाई , गारंटी, विरोधाभास, बदला बदली की भावना, संस्थान बंद करना, आपदा में मेरा तेरा को लेकर भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी.