चंडीगढ़: हिमाचल में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक के जरिए हाजिरी ली जाएगी. कोरोना के चलते पिछले दो साल से प्रक्रिया को बंद करना पड़ा था. इसके बाद शिक्षा विभाग दोबारा स्कूलों में यह व्यवस्था लागू करने जा रहा है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसके चलते स्कूलों के प्रिंसिपल को बायोमेट्रिक मशीनें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं अगर किसी स्कूल में मशीनें खराब पड़ी है तो इसे तुरंत ठीक करवाएं.  स्कूलों में सभी तरह की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से शुरू कर दी गई हैं, ऐसे में अब जरूरी है कि स्कूलों में बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाई जाएगी, ऐसे में अगर देरी होती है तो पैसे काटे जाएंगे.


इसके साथ ही विभाग अब समय-समय पर स्कूलों की रैंडम चैकिंग भी करेगा कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं. साथ ही यह भी जानकारी देनी होगी कि कितने स्कूलों में मशीनें लगी हैं और कितने समय पहले इन मशीनों को इंस्टाल किया गया है.