ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में नशा माफिया के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शहर के वार्ड नंबर 10 में चिट्टा सप्लाई के आरोपी के घर पर रेड की है. रेड में पुलिस ने आरोपी के घर से 59 लाख रुपये की नगदी बरामद की है. नशा सप्लायर के घर से पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में नगदी बरामद हुई है हालांकि आरोपी अभी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब के देवी नगर का वार्ड नंबर 10 नशेड़ियों और नशा सप्लायरों का अड्डा बन चुका है. यहां चिट्टे के पेडलर रात के अंधेरे में मौत का सामान सप्लाई करने निकलते हैं. सारा काम इतना गुपचुप तरीके से होता है कि पुलिस को भनक तक नहीं लगती है. कभी कभार पुलिस रेड भी करती है तो ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगता, लेकिन इस बार पुलिस को यहां बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.


ये भी पढ़ें- Mandi का एक ऐसा शिव मंदिर जहां पानी की बूंदें गिरने से तैयार होते हैं शिवलिंग


पुलिस ने देवी नगर में एक घर पर रेड करके घर से लगभग 60 लाख रुपये की नगदी बरामद की है. पुलिक को बेहद पुख्ता सूचना मिली कि संजय उर्फ संजू पुत्र स्व श्री मंगत राम अपने घर से नशा बेचने का कारोबार करता है. संजय के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई केस दर्ज हैं. गत दिन एसडीपीओ पांवटा अदिति सिंह की अगुवाई में पांवटा थाने की पुलिस टीम संजय के घर पहुंची और छापेमारी की. 


छापेमारी के दौरान पुलिस को संजय के घर की एक गुप्त अलमारी से 59 लाख 10 हजार 100 रुपये बरामद हुए. मिली रकम को पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कब्जे में ले लिया है. पुलिस टीम के पहुंचने से ठीक पहले संजय कुमार मौके से फरार हो गया था. डीएसपी अदिती सिंह ने बताया कि संजय कुमार के खिलाफ पांवटा थाने में पहले से ही एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज हैं.


संजय के खिलाफ पांवटा थाने में पहले 16.98 ग्राम स्मैक/हेरोईन रखने को लेकर मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है. जांच में तथ्य सामने आने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी.


WATCH LIVE TV