Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के खास मौके पर बिलासपुर के घुमारवीं में 15वां वार्षिक गणेश उत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया. 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के पहले दिन आज गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद रोजाना सुबह व शाम गणेश पूजन, हवन व आरती की जाएगी. वहीं डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने गणेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान में शिरकत कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना की है. 


वहीं कार्यक्रम में पहुंचने पर की स्थानीय लोगों ने उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति देकर सम्मानित किया. जिसके बाद गणेश पूजन व भजन गाकर धूमधाम के साथ यह मूर्ति स्थापना कार्यक्रम मनाया गया. वहीं, गणेश उत्सव कार्यक्रम को लेकर जहां 26 सितंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, तो साथ ही 28 सितंबर को घुमारवीं शहर से बिलासपुर के लुहनू मैदान तक शोभा यात्रा निकालकर गोविंद सागर झील में भगवान गणेश जी की मूर्ति विसर्जित की जाएगी. 


गणेश उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने कहा कि 10 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन आज भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है और उनके दरबार में सभी लोगों ने यही कामना की है कि हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा में प्रभावित हुए लोगों पर भगवान गणेश अपनी कृपा बनाये रखे और आने वाले समय में इस तरह की आपदा से प्रदेश की धरा सुरक्षित रहे. 


इसके साथ ही उन्होंने 10 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की भी कामना की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है और आने वाले 09 दिनों तक पूजा पाठ, हवन यज्ञ किया जाएगा. जिसमें घुमारवीं की जनता बढ़चढ़ कर भाग लेगी और 10वें दिन गणेश विसर्जन कार्यकम का आयोजन किया जाएगा.