Himachal Pradesh मंत्रिमंडल ने 12 प्रतिशत बढ़ाई स्टांप ड्यूटी, BPL परिवारों की आय सीमा डेढ़ लाख करने का लिया निर्णय
Himachal Pradesh News: गुरुवार को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस दौरान प्रदेश मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद HIPA का नाम डॉक्टर मनमोहन सिंह के नाम पर रखने को मंजूरी दी.
Jagat Singh Negi News: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश में 118 के तहत गैर कृषि कार्य के लिए जमीन लेने पर स्टाम्प ड्यूटी को बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने को मंजूरी दी है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने BPL परिवारों की आय सीमा डेढ़ लाख तक करने और प्रदेश में बांस, सफेदा और पॉपुलर के अलावा सभी प्रजाति के पेड़ों को काटने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.
हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. जगत सिंह जी ने कहा कि अटल टनल के निर्माण के लिए शुरुआती बजट का प्रावधान डॉ. मनमोहन सिंह ने किया था.
तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ के दौरान 6 लोगों की दर्दनाक मौत, CM स्टालिन ने जताया दुख
जगत सिंह नेगी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. सूचना का अधिकार फूड सिक्योरिटी एक्ट और DBT जैसी योजनाएं उनके कार्यकाल में लाई गईं. जगत सिंह जी ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने HIPA का नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखने को मंजूरी दी है. आज प्रदेश मंत्रिमंडल के सामने 43 एजेंडा चर्चा के लिए आए.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने BPL को लेकर प्रदेश में सर्वे करने को मंजूरी दी है. प्रदेश मंत्रिमंडल ने बीपीएल परिवारों की आय को बढ़ाकर डेढ़ लाख करने का निर्णय किया है. इसके अलावा मनरेगा में 100 दिन पूरे करने वाले लोगों, मानसिक बीमारी से जूझ रहे लोगों को भी बीपीएल श्रेणी में शामिल करने को प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है.
Shani Dev Temple: आकर्षण का केंद्र बनेगा हमीरपुर का प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर लंबलू
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने प्रदेश में नशे पर नकेल कसने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाने को मंजूरी दी है. इसके अलावा कैबिनेट ने प्रदेश में 118 के तहत गैर कृषि कार्य के लिए जमीन लेने पर स्टांप ड्यूटी को बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कहा कि मंत्रिमंडल ने बांस, सफेदा और पॉपुलर के अलावा सभी प्रजाति के पेड़ों को काटने पर प्रतिबंध लगाने को मंजूरी दी है. प्रदेश मंत्रिमंडल ने तारा देवी क्षेत्र को ग्रीन जोन बनाने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए हैं.
WATCH LIVE TV