Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर हैं. ऐसे में शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से हिमाचल भवन में मुलाकात की. वहीं इस दौरान साल 2024 को लेकर चर्चा हुई.  लोकसभा चुनाव से पहले यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 Himachal Weather Update: हिमाचल में बरकरार है ठंड का सितम, कई जिलों में पारा 5 डिग्री के नीचे



आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश और पंजाब दोनों पड़ोसी राज्य हैं. दोनों राज्यों की राजनीतिक परिस्थिति का असर एक-दूसरे राज्य पर पड़ता है. पिछले साल हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत और शिमला नगर निगम में भी कांग्रेस की जीत ने कांग्रेस पार्टी का धीरे-धीरे मनोबल पूरी तरह से बढ़ा दिया है. 


Ganga Dussehra: गंगा दशहरा कल, गंगा स्नान के साथ इन चीजों का करें दान, पापों से मिलेगी मुक्ति!


वहीं आज के इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल कांग्रेस की जीत के फार्मूले को लेकर भी नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बातचीत की. अब पंजाब और हिमाचल कांग्रेस की नजर लोकसभा चुनाव पर है. कांग्रेस की कोशिश है कि हिमाचल प्रदेश जैसा प्रदर्शन पंजाब राज्य में भी हो और हिमाचल भी लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव का परफॉर्मेंस दोहरा सके.