Loksabha Chunav 2024 में हिमाचल की जनता कांग्रेस का साथ देगी और जीत सत्य की होगी- प्रियंका गांधी
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में गर्मायी सियासय के बीच आखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के हालातों का जिक्र किया है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सियासत गर्मायी हुई है. कुछ समय पहले यहां सुक्खू सरकार के 6 बागी विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद से यहां एक-दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इस बीच आखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी को लेकर एक ट्वीट सामने आया है.
जनता कांग्रेस का साथ देगी और जीत सत्य की होगी- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा है 'हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं से मैं मिली. उनकी एकजुटता, मेहनत, मजबूती से चुनाव लड़ने के जज्बे और जनता के प्रति उनके समर्पण पर मुझे गर्व है. एक तरफ भाजपा का भय, लालच और झूठ का साम्राज्य है. धनबल और एजेंसियों के माध्यम से सत्ता के लिए लोकतंत्र को खत्म करने वाली राजनीति है. दूसरी तरफ कांग्रेस के पास सत्य, साहस और धैर्य से जनता के लिए अथक परिश्रम करने का संकल्प है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमारा साथ देगी और जीत सत्य की ही होगी. जय हिमाचल, जय हिंद.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रिट्वीट कर क्या कहा
वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्ववीट को रिट्वीट करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लिखा है ' प्रियंका जी हिमाचल की जनता और कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता भाजपा की धनबल वाली राजनीति को हराने के लिए एकजुट है. हिमाचल में ईमानदारी और जनसेवा की परंपरा है. भाजपा ने बेईमानी और जोड़तोड़ का नया रिवाज चलाने की कोशिश की है. जनता इसे करारा जवाब देगी. जनबल जीतेगा, धनबल हारेगा.