CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज, कहा सुर्खियों में रहने के लिए बयानबाजी कर रहे जयराम
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयानों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
समीक्षा कुमारी/शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा सरकार पर विधायक निधि बंद करने के आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने पलटवार किया है. सीएम सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करने के आरोप लगाए हैं. सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार द्वारा किसी भी तरह से विधायक निधि बंद नहीं की गई है. जयराम ठाकुर विधायक निधि को लेकर फाइल ढूंढने का जो काम कर रहे हैं वो अच्छा है, लेकिन वह आपदा के समय केंद्र सरकार के मंत्रियों से मिलते और हिमाचल को स्पेशल रिलीफ पैकेज दिलाने का काम करते.
ठगने का काम कर रहे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर- CM Sukhu
उन्होंने कहा कि एमएलए फंड को लेकर वे इतने बेताब क्यों है, यह फंड तो मिलना ही है जो बजट में प्रावधान किया गया है. एमएलए फंड किसने रोका यह समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ठगने का काम कर रहे हैं, जयराम ठाकुर अखबारों में सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्हें इस तरह की बयानबाजी बंद करनी चाहिए, अगर विधायक निधि सरकार ने बंद किया है तो इसे लेकर वह पत्र बताएं.
ये भी पढ़ें- HPPSC के सदस्य के रूप में देवराज शर्मा ने ली शपथ, मिल चुका है राष्ट्रपति तटरक्षक पदक
सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम को लेकर लगाए आरोपों पर किया पलटवार
वहीं 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में फिजूल खर्ची के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में किसी भी तरह का फिजूल खर्ची नहीं कर रही है. इस कार्यक्रम के तहत मंत्री गांव में जाकर आम जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. यहां आम लोगों द्वारा ही खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है, किसी भी तरह का मंच नहीं सजाया जाता है और ना ही फिजूल खर्ची की जा रही है, वहीं उन्होंने कहा कि सरकार जनता के काम कर रही है या नहीं यह जनता ही बताएगी.
WATCH LIVE TV