निगम सेवानिवृत्ति रिटायर्ड कर्मचारी कल्याण संगठन ने हिमाचल सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
Una Protest News: हिमाचल प्रदेश के निगम सेवानिवृत्ति रिटायर्ड कर्मचारी कल्याण संगठन ने हिमाचल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान रिटायर्ड कर्मचारियों ने पेंशन न मिलने के कारण रोष जताया.
राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में निगम सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन ने आज एक अहम बैठक की, जिसमें निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण संगठन ने हिमाचल सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को पूरा न किए जाने को लेकर जमकर नारेबाजी की.
निगम सेवानिवृत्ति कर्मचारी नेता किशोरी लाला ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि निगम के 50 वर्ष पूरे होने पर हिमाचल सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती मनाई गई और वहां पर सरकार ने पेंशनरों और कर्मचारियों को दिवाली से पहले सैलरी और डीए देने की बात कही थी, लेकिन हिमाचल निगम के पेंशनों को ना तो अब तक पेंशन प्राप्त हुई है और ना ही उन्हें एरियर मिला है.
Himachal Pradesh में सड़कों पर आकर जूता पॉलिश और गाड़ियां साफ कर रहे वोकेशनल टीचर्स
समय पर नहीं मिल रही पेंशन
उन्होंने कहा कि हिमाचल सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन को सरकार ने ठगा है. आज सात तारीख हो गई है, लेकिन हमें पेंशन नहीं मिली है, जिस कारण हम दिवाली नहीं मना पाए हैं. रोशनी का त्योहार अंधेरे में चला गया, लेकिन कर्मचारियों को ना तो पेंशन मिली और ना ही अन्य मेडिकल बिलों का भुगतान सरकार द्वारा अभी तक किया गया है.
बार-बार सरकार से गुहार लगा रहे कर्मचारी
उन्होंने कहा कि सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन रिटायर्ड कर्मचारी कल्याण संगठन से वार्तालाप नहीं हो पा रही है. हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है, जिस कारण हम बार-बार सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि निगम सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठनों की मांगों को पूरा किया जाए, क्योंकि हमारी जो मागे हैं वह बिल्कुल जायज हैं. सरकार को इसे जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए.
WATCH LIVE TV