Una जिला में अनुसूचित जाति आयोग का खोला गया दफ्तर, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया शुभारंभ
Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में अनुसूचित जाति आयोग का दफ्तर खोला गया है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया.
राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान और अन्य सदस्यों सहित भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय खोलने पर आयोग के अध्यक्ष व अन्य को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ऊना में अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय स्थापित किया गया है. आने वाले समय में इसकी गतिविधियां और बढ़ाई जाएंगी.
शिमला में ऑफिस की भरमार होने के चलते दूसरे स्थान पर दफ्तर खोलने का फैसला सरकार ने किया है. उसी कड़ी के अंतर्गत आज अनुसूचित जाति आयोग का यह दफ्तर जिला में खोला है. हमीरपुर में भी एक विभाग का दफ्तर खोला गया है और दूसरा ऊना में एससी कमीशन का दफ्तर खोला गया है.
Ice Skating: शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग हुई शुरू, जानें टाइम और शुल्क
उन्होंने कहा कि ऊना विकास के मामले में सबसे आगे है. पहले और आज के ऊना में काफी फर्क है. पहले लोग खाना खाने के लिए नांगल का रुख करते थे, लेकिन आज लगातार ऊना में होटल इंडस्ट्री तेजी के साथ बढ़ रही हैं. इसके साथ-साथ हम चिंतपूर्णी धार्मिक स्थल को भी विकसित कर रहे हैं. उसे विकसित करने के लिए करोड़ो रुपये खर्च किए जा रहे हैं. वहां रोपवे लगाने के लिए भी काम किया जा रहा है. ऊना में ट्रिपल आईटी एक बहुत बड़ा महत्वपूर्ण संस्थान खोला गया है.
कांग्रेस सरकार द्वारा अहम बदलाव किए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकार और पूंजीपति बल्क ड्रग्स पार्क लगने के बाद इसे चलाने का प्रस्ताव था, लेकिन हमारी सरकार ने इसमें बदलाव किया है. बल्क ड्रग पार्क में अब हिमाचल सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इसे चलाएगी. यह प्रस्ताव हमनें पारित किया है. इक्वल रेशों में यह बनेगा. इसमें 100 करोड़ पर पानी के ऊपर काम किया गया. बिजली का काम किया जा रहा है. जेजो से पोलियो तक रेल लाइन के लिए हम काम कर रहे हैं. ऊना में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. अगर पुलों की बात करें तो उनमें लठ्यानी का पुल बनना प्रस्तावित है. ट्यूडी से पड़ेगा का ब्रिज तेजी से बन रहा है. विकास की दृष्टि से ऊना आगे बढ़ रहा है. ऊना को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने की ओर हम आगे बढ़ रहे हैं.
वहीं नेता विपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा मुकेश अग्निहोत्री का इस्तीफा मांगने के सवाल पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिन लोगों को जनता ने खारिज कर दिया है, वह हमारा इस्तीफा क्या मांगेंगे. उन्होंने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहे नेता विपक्ष जयराम ठाकुर अपने इतने मजबूत लिंक तक नहीं बना पाए कि अंदर की पूरी जानकारी ले सकें, जबकि एक विधायक भी अगर कोई व्यक्ति रह जाता है तो वह भी अपने लिंक मजबूत बना लेता है.
बांग्लादेश सरकार को प्रदर्शनकारियों की कड़ी चेतावनी, कहा हिंदुओं पर हमले जारी रहे तो...
उन्होंने कहा कि हम एचआरटीसी के कर्मचारियों और पेंशनर्स को सैलरी समय पर दे रहे हैं जबकि जयराम ठाकुर इस मामले में झूठ बोल रहे हैं. हमारे पास 65 करोड़ रुपया जो हमने पेंशन और सैलरी के लिए जारी किया है. उसके प्रॉपर डॉक्यूमेंट हैं. वह हम जारी कर देंगे, लेकिन जय राम क्या दिखाएंगे, क्योंकि वह तो झूठ बोलकर फंस गए हैं.
इसके साथ ही कहा कि झूठ बोलकर उन्हें सत्ता नहीं मिलेगी. ऑपरेशन लोटस चलकर सत्ता नहीं मिलेगी. सीपीएस को हटाकर भी सत्ता हासिल नहीं होगी. चोर दरवाजे से सत्ता नहीं मिलेगी, इसलिए मेरी आपको सलाह है कि विपक्ष में आप बैठे हैं, इसलिए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका आप अगले तीन साल तक आराम से निभाएंगे जय राम ठाकुर मेरी आपको सलाह है.
WATCH LIVE TV