Himachal Pradesh News: काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन कर रहे बिलासपुर के चिकित्सक, हमीरपुर के डॉक्टर्स भी कर रहे समर्थन
Himachal Pradesh Protest News: बिलासपुर जिला में बीते कई दिनों से डॉक्टर्स एनपीए में कटौती किए जाने के विरोध में काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इनके पक्ष में हमीरपुर के चिकित्सक भी आ गए हैं.
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: बिलासपुर जिला के अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक हिमाचल प्रदेश के चिकित्सा अधिकारी संघ के तत्वाधान में अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर काले रिबन बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ये चिकित्सक काले रिबन बांधकर ही अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. एनपीए में कटौती किए जाने के विरोध में चिकित्सकों का काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इस प्रदर्शन में अब उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सकों का भी साथ मिल रहा है.
चिकित्सकों की मांग पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन भी अब इस मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रही है. इसके साथ ही जिला के अन्य अस्पतालों में सेवाएं दे रहे चिकित्सक भी लगातार विरोध जता रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि वह अपनी मांग को लेकर प्रदेश सरकार से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी मांग की तरफ सरकार कोई खास ध्यान नहीं दे रही.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, कुलदीप सिंह पठानिया ने की अध्यक्षता
क्या कहते हैं मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र डोगरा ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग को नहीं मान लेती तब तक यह प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि चिकित्सक नियमित तौर पर मरीजों को अपनी सेवा दे रहे हैं. अगर चिकित्सकों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो फिर यह बर्दाश्त से बाहर होगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार प्राइवेट प्रैक्टिस करने से भी मना करती है. ऐसे में कम वेतन पर कैसे काम किया जा सकता है. साथ ही कहा कि चिकित्सकों के हितों के बारे में सरकार को सोचते हुए एनपीए में की गई कटौती को बहाल करना चाहिए.
WATCH LIVE TV