Himachal Vidhansabha Congress Candidate List: हिमाचल प्रदेश में 12 नंवबर को विधानसभा (Himachal Chunav) के चुनाव होने हैं. ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी (Himchal Congress) ने कैंडिडेट्स (Himachal Congress Candidate List) की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं प्रत्याशियों के नाम (congress candidate list)
बता दें, इस लिस्ट में चुराह सीट से यशवंत सिंह खन्ना, चंबा से नीरज नैय्यर, डलहौजी से श्रीमती आशा कुमारी, भटियात सीट से कुलदीप सिंह पठानिया, नूरपुर अजय महाजन, फतेहपुर भवानी सिंह पठानिया, जवाली प्रो. चंद्र कुमार, जसवां परागपुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया, ज्वालामुखी संजय रत्न, नगरोटा रघुवीर सिंह बाली, शाहपुर केवल सिंह पठानिया, धर्मशाला सुधीर शर्मा, पालमपुर आशीष बुटेल, बैजनाथ किशोरी लाल, लाहौल-स्पीति रवि ठाकुर, कुल्लू सुंदर ठाकुर, बंजार खिमी राम, सुंदरनगर सोहन लाल ठाकुर, सिराज चेतराम ठाकुर, द्रंग कौल सिंह ठाकुर, मंडी चंपा ठाकुर, बल्ह प्रकाश चौधरी, भोरंज सुरेश कुमार, सुजानपुर राजेंद्र राणा, बड़सर इंद्र दत्त लखनपाल, नादौन सीट से सुखविंदर सिंह सुख्खु, हरोली मुकेश अग्निहोत्री, ऊना सतपाल रायजादा, झंडूता विवेक कुमार, घुमारवीं राजेश धर्माणी, श्री नैनादेवी जी राम लाल ठाकुर, अर्की संजय अवस्थी, दून राम कुमार चौधरी, सोलन कर्नल(सेवानिवृत) धनीराम शांडिल, कसौली विनोद सुल्तानपुरी, पच्छाद दयाल प्यारी, नाहन अजय सोलंकी, श्री रेणुका जी  विनय कुमार, शिलाई हर्षवद्धन चौहान, चौपाल रजनीश किमटा, ठियोग कुलदीप सिंह राठौर, कसुम्पटी अनिरूद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह, जुब्बल कोटखाई रोहित ठाकुर, रामपुर नंद लाल और रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा को पार्टी ने टिकट दिया है.



12 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा (Himachal Chunav) के चुनाव होने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट पर एक ही फेज में मतदान होंगे. ऐसे में चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. 



इस बीच जैसे ही कांग्रेस ने कैंडिडेट्स लिस्ट जारी की, वैसे ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. बता दें, बंजार सीट से खीमी राम को टिकट देने पर आदित्य विक्रम सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.  आदित्य विक्रम सिंह स्वर्गीय पूर्व मंत्री कर्ण सिंह के बेटे हैं.  ऐसे में यह कांग्रेस को एक झटका ही है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक,  चर्चा है कि आदित्य विक्रम सिंह अब आप का दामन थाम सकते हैं. पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि अब वह कांग्रेस में नहीं रहना चाहते हैं.


Himachal Election: क्या होती है चल-अचल संपत्ति? क्यों Affidavit में ब्यौरा देते हैं उम्मीदवार


 


वहीं, 17 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. जिसके लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. ऐसे में सोमवार से 25 अक्टूबर तक तमाम पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं. 


Watch Live