ढली के जंगलों में आग लगने से मची अफरातफरी, फॉरेस्ट टीम हुई Alert
राजधानी शिमला के जंगलों में एक बार फिर आग बेकाबू होती नजर आई. रविवार को शिमला के ढली और चढ़ी के जंगलों में आग लगी,
शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है. आज शिमला के ढली और चढ़ी के जंगलों में आग लग गई. फॉरेस्ट की टीम्स आग को नियंत्रित करने का कार्य लगातार कर रही हैं.
राजधानी शिमला के जंगलों में एक बार फिर आग बेकाबू होती नजर आई. रविवार को शिमला के ढली और चढ़ी के जंगलों में आग लगी, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई.
गर्मी बढ़ने के साथ हिमाचल में जंगल फिर दहकने लगे हैं. 2 दिन में प्रदेश में 16 अलग-अलग जगहों पर जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. इसमें 71.50 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है.
ठंडा प्रदेश माना जाने वाला हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाएं निरंतर बढ़ती ही जा रही है. गर्मियों के मौसम में यहां करोड़ों की वन संपदा आग की भेंट चढ़ जाती है. कई जीव जंतु अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.