Himachal News: हिमाचल की सबसे ऊंची चोटी रियो पुर्गिल को HST की टीम ने किया फतह
हर शिखर तिरंगा दल ने हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी रियो पुर्गिल 6819 मीटर को सफलतापूर्व फतह किया है.
रामपुर/विशेषर नेगी: हर शिखर तिरंगा दल ने हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी रियो पुर्गिल 6819 मीटर को सफलतापूर्व फतह किया है. दल के 14 में से पांच सदस्यों ने कर्नल रणवीर सिंह की अगुवाई में चोटी पर पहुंचने में सफलता प्राप्त की. इस दल ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के नाको गांव में 11 मई 2023 को पहुंच कर अभियान का श्रीगणेश किया था और 22 मई को दोपहर दो बजे कर 50 मिनट पर चोटी के आखिरी छोर पर कदम रखा. उस के बाद 25 मई को दल सकुशल वापिस नाको लौटा.
Shimla: हिमाचल पर्यटन निगम ने बढ़ाया लिफ्ट का किराया, घूमने से पहले जान लें किराया
बता दें, किन्नौर जिला के नाको क्षेत्र की यह चोटी हिमाचल की सबसे ऊंची चोटी है. हर शिखर तिरंगा (HST) एक अनूठी साहसिक खोज अभियान है. जिसका पहले कभी प्रयास नहीं किया गया. इस कठिन प्रयास में अरुणाचल प्रदेश के दिरांग में स्थित राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान (निमास) के अनुभवी पर्वतारोहियों की एक टीम ने पहले ही सात उत्तर पूर्वी राज्यों के सबसे ऊंचे पहाड़ों को फतह कर लिया है और अब हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी की यात्रा पूर्ण कर दी.
दल के सकुशल नाको पहुंचने पर शांता कुमार नेगी जिला परिषद पूह ब्लॉक, गौरव- महाप्रबंधक लेक व्यू होटल, नवांग - एक साहसिक उत्साही और कई अन्य जैसे प्रमुख सदस्यों सहित नाको के ग्रामीणों द्वारा टीम का स्वागत किया गया.