Himachal Pradesh IMD Weather Forecast Update News Today in Hindi: हिमाचल प्रदेश में बादलों का साया बना हुआ है और मौसम भी ठंडा बना हुआ है. जहां हिमाचल प्रदेश 8 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद हुए नुकसान से उभरने की कोशिश कर रहा है, वहीं मौसम विभाग द्वारा हिमाचल के 7 जिलों में आज यानी शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि बाकी के जिलों —
लाहौल और स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, हमीरपुर और ऊना — में येलो अलर्ट जारी किया गया है. (Himachal Pradesh IMD Weather Forecast Update News Today in Hindi)


गौरतलब है की हिमाचल प्रदेश में कल यानी 29 जुलाई को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. यहां यह बताना बभी जरूरी है कि हिमाचल प्रदेश में जुलाई के महीने में मानसून की बारिश ने प्रदेश का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


इतना ही नहीं बल्कि 1 जुलाई से 24 जुलाई तक हिमाचल में 255.9 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन वास्तव में 390.3 मिलीमीटर दर्ज हुई है. यानी कि हिमाचल में जुलाई के महीने में सामान्य से 102 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. 


2021 से पहले प्रदेश में जुलाई के महीने में सामान्य से कम बारिश होती रही थी, लेकिन 2021 के बाद से ही हिमाचल प्रदेश में जुलाई के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है. 


इस दौरान हाल ही में हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा आपदा से राहत के लिए कुछ एलान किए गए थे: 


• आपदा प्रभावितों को 1 लाख रुपए
• मवेशियों (गाय-भैंस) के नुकसान के लिए 55 हजार रुपए
• भेड़-बकरियों के नुकसान के लिए 6 हजार रुपए
• आंशिक रूप से तबाह मकानों के लिए 1 लाख रुपए
• पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे के लिए आंकलन


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: सिरमौर जिला में धीरे-धीरे गहरी खाई में खिसक रहे मकान