विजय भारद्वाज/बिलासपुर: देशभर से कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. आज सुबह से किरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग को किरतपुर से सुंदरनगर तक सभी तरह के वाहनों के लिए ट्रायल बेस पर खोल दिया गया है, जिससे पर्यटकों को आने-जाने में किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी रहेगी वाहनों की स्पीड?
हालांकि फोरलेन मार्ग पर सफर के दौरान वाहनों की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा रखनी होगी. इससे तेज स्पीड में वाहन चलाने पर वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान कट जाएगा. इसके साथ ही गरामोड़ा टोल प्लाजा व बलोह टोल प्लाजा बेरियर भी शुरू हो गया है. वहीं किरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग शुरू होने पर पर्यटकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है, क्योंकि उन्हें अब चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 के तीखे मोड़ों से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. 


WATCH LIVE TV