HP News: हिमाचल मंत्रिमंडल में किया गया फेरबदल, मंत्रियों को मिला अतिरिक्त विभागों का कार्यभार
Himachal Pradesh Minister Portfolio: लोकसभा चुनावों से पहले सियासी संतुलन साधते हुए सुक्खू सरकार ने मंत्रिमंडल में मंत्रियों को अतिरिक्त विभागों का कार्यभार सौंपा है. देखें पूरी लिस्ट यहां..
Lok Sabha Chunav 2024, Himachal News: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) से पहले हर तरफ हलचल तेज चल रही है. इस बीच शुक्रवार को हिमाचल की कांग्रेस का सुक्खू सरकार ने नया एक्सपेरिमेंट किया है.
Himachal News: हमीरपुर में अवैध मीनिंग और ड्रग्स मामलों पर कसा जाएगा कड़ा शिकंजा, होगी कार्रवाई
शुक्रवार देर शाम सुक्खू सरकार ने एक बार फिर से कुछ मंत्रियों के पोर्टफोलियो में बदलाव किया है. जिससे साफ कह सकते हैं कि ये एक सियासी संतुलन साधने की कोशिश की है. सरकार ने खेल विभाग वापस लेने से नाराज चल रहे पब्लिक वर्क मंत्री विक्रमादित्य सिंह को शहरी विकास विभाग भी दिया गया.
वहीं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी दिया गया है. बीते दिनों रोहित ठाकुर से तकनीकी शिक्षा वापस लेकर राजेश धर्माणी को दिया गया था. वहीं अब टेक्निकल एजुकेशन और वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल एजुकेशन राजेश धर्माणी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और हाउसिंग दिया है.
आयुष एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा को लॉ एंड लीगल रिमेंबरेंस का दायित्व दिया गया है.