HP Monsoon Session: आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र
Himachal Pradesh Vidhansabha Monsoon Session: आज से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. आज दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाले इस सत्र में प्रदेश में आई आपदा को लेकर हंगामा होने की संभावना है.
Vidhansabha Monsoon Session 2023: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर यानी आज से शुरू होने जा रहा है जो 25 सितंबर तक चलेगा. यह सत्र आज दोपहर 2 बजे शुरू हो जाएगा. बता दें, यह हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का तीसरा सत्र है, जो हाल ही में राज्य में बारिश के कारण आई आपदा के आसपास होने की संभावना थी.
विधानसभा के मानसून सत्र में हो सकता है हंगामा
प्रदेश में आई भारी आपदा को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार केंद्र से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रही है, जबकि विपक्ष इसे लेकर प्रदेश की सुक्खू सरकार पर राज्य में हुई तबाही के लिए राहत राशि लेकर केंद्र का एहसान ना मानने की बात कहकर राज्य सरकार को घेरता दिखाई दिया है. ऐसे में आज विधानसभा के मानसून सत्र में पक्ष और विपक्ष का आमना-सामना होने पर प्रदेश में आई आपदा पर हंगामा होने के आसार बने हुए हैं.
WATCH LIVE TV