Himachal Monsoon Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. सात दिनों तक चलने वाला यह सत्र 25 सितंबर तक चलेगा.7 दिन का सत्र इस बार रखा गया है.  इस सत्र के दौरान 24 सितंबर को रविवार होने के चलते छूटी रहेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Haryana News: पंचकूला में लागू हुआ धारा-144, आशा वर्करों के धरना प्रदर्शन पर लगी रोक


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारी बारिश की वजह से हुई तबाही के कारण सत्र में देरी हुई है. सत्र की वजह से सभी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अमला सत्र में व्यस्त हो जाता है. ऐसे में अगर सर्वअगस्त महीने में आयोजित किया जाता, तो प्रभावितों तक राहत नहीं पहुंचाई जा सकती थी.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की. साथ ही बताया कि शिष्टाचार भेंट थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश में प्रभावितों तक पहुंचाई जा रही राहत की जानकारी भी राज्यपाल को दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आपदा की वजह से भारी नुकसान हुआ है और सरकार प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम कर रही है.