Cloudburst In Himachal: खौफ में गुजरी रात, मणिकर्ण में जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन
कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा है. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह आज मणिकर्ण घाटी के चोज गांव का दौरा करेंगे.हिमाचल में 9 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा और बारिश होगी.
चंडीगढ़: मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बादल फटने के बाद लापता हुए युवकों की तलाश जारी है. एनडीआरएफ की टीम पार्वती नदी किनारे आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी.
बता दें कि कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा है. चोंज गांव में सैलाब आया है. 4 लोग लापता है. मलाणा में डैम साइट पर महिला डूबी है. साथ ही 30 कर्मचारियो को रेस्क्यू किया गया है. साथ ही 5 मवेशी बहे हैं.
मणिकर्ण घाटी जाएंगे महेंद्र सिंह ठाकुर...
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह आज मणिकर्ण घाटी के चोज गांव का दौरा करेंगे. इस दौरान वे बादल फटने की घटना से प्रभावित लोगों के साथ मुलाकात भी करेंगे.
लापता युवकों का नहीं मिला कोई सुराग...
अभी तक चारों में से किसी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लापता व्यक्तियों में रोहित पुत्र तारा चंद निवासी क्लोहड़ तहसील सुंदरनगर जिला मंडी जो चोझ में लीज पर त्रिनेरा कैफे चलाता था. कपिल निवासी पुष्कर राजस्थान यह नमो नमो कैफे चोझ में कार्यरत था.
राहुल चौधरी पुत्र रमाकांत चौधरी निवासी बज्रेश्वरी मंदिर गली कांगड़ा. अर्जुन अग्निहोत्री पुत्र प्रेम दास अग्निहोत्री निवासी भुटवीन डाकघर धनविन तहसील भोरंज जिला हमीरपुर यह रिवर स्टोन गेस्ट हाउस चोझ में कार्य करता था. इन चारों की तलाश लगातार जारी है.
हिमाचल में 9 जुलाई तक रहेगा मौसम खराब...
बता दें कि घाटी में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. कसोल के पास सड़क पर मलबा आया है. हिमाचल में 9 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा और बारिश होगी.