Himachal pradesh: हमीरपुर में पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों ने किया धरना प्रदर्शन
Himachal Pradesh News: इन दिनों पूर्व सैनिक वर्ग का जंतर-मंतर पर धरना चल रहा है. इसी कड़ी में आज हमीरपुर में पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से राज्य स्तर पर ज्ञापन सौंपा.
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: पूर्व सैनिक वर्ग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना कर रहे हैं, जिसमें भारत के पूर्व सैनिकों के संगठनों से जुड़े लाखों पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिक विधवाएं भी जल्द ही अपनी मांगों को लेकर इस धरने में शामिल होंगी. इसी कड़ी में आज हमीरपुर के गांधी चौक पर यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन के बैनर तले हमीरपुर में पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों ने धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भी भेजा. पूर्व सैनिकों ने आज हर उपमंडल पर एसडीएम के माध्यम से राज्य स्तर पर ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया था.
हमीरपुर में इकट्ठे हुए पूर्व सैनिकों ने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिक वर्ग से जुड़ी हुई पेंशन, पारिवारिक पेंशन, डिसेबिलिटी पेंशन जैसे विषयों में कई तरह की विसंतियां चली आ रही हैं, जिसकी वजह से पूर्व सैनिकों को आंदोलन व धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. धरना देने के बावजूद सरकार द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा, जिससे हमारा पूर्व सैनिक वर्ग और उनके परिजन निराश हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में नकली स्टीकर वाली शराब पकड़े जाने के बाद पुलिस और एक्साइज विभाग अलर्ट
उन्होंने बताया कि इससे पहले सांसदों से जेसीओ. व जवानों की मांगों को केंद्र सरकार के सामने उठाकर उन्हें जल्द पूरा करवाने की मांग की गई. इसके साथ ही कहा कि पूर्व सैनिकों ने देश की सेवा में अपना काफी समय दिया है. ऐसे में सरकार को जल्द उनकी मांगों पर फैसला लेना चाहिए, अगर सरकार जल्द ही कोई फैसला नहीं लेती है तो पूर्व सैनिकों को अपने आंदोलन को उग्र करना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
कब चलेगा प्रदर्शन?
यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन के सचिव कैप्टन रोशन लाल ने कहा कि पूर्व सैनिक लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर बार-बार सरकार को ज्ञापन भेज रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांगों पर कोई कदम नहीं उठा रही है, उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक अनुशासनात्मक रवैया अपनाते हुए अपनी मांगों को लेकर आगे भी इसी तरह आंदोलन अपना जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के कई जिलों में बारिश से करोड़ों की फसलों का हुआ नुकसान, किसान परेशान
आंदोलन को आगे बढ़ाने का लिया गया फैसला
गौरतलब है कि पूर्व सैनिकों ने 3 अप्रैल 2023 को हजारों संगठनों द्वारा अपने-अपने जिलाधीश के माध्यम से केंद्र सरकार को अपनी मांगों का ज्ञापन भेजा था.16 अप्रैल एन. डी. तिवारी भवन, उपाध्याय मार्ग दिल्ली पर जे.सी.ओ. व जवानों के सैंकड़ों संगठनों ने एक संयुक्त मंच 'फेडरेशन ऑफ वेटर्नस एसोसिएशन' (पंजीकरण प्रक्रियाधीन) का गठन कर संयुक्त रूप से आंदोलन को आगे बढ़ाने का निर्णय लेकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन शुरू किया है.
WATCH LIVE TV