Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में आज 29 जनवरी 2025 को मौसम में खास बदलाव होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के पर्वतीय व मध्यवर्ती क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश के आसार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आज से मौसम खराब रहेगा. चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल स्पीति और मंडी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में आज और कल दो दिन हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. राज्य के अन्य इलाकों में मौसम साफ रहेगा.


मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी और एक फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहेगा. इसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इन दो दिनों में आंधी-तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है. दो और तीन जनवरी को सिर्फ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही मौसम खराब रहेगा.


तापमान में आया भारी उछाल
बारिश और बर्फबारी से पहले तापमान में भारी उछाल आया है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से 4.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. कई शहर ऐसे हैं जहां अधिकतम तापमान में सामान्य से 8 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है.


शिमला में आज का मौसम आंशिक रूप से धूप वाला रहेगा, अधिकतम तापमान 16°C और न्यूनतम तापमान 4°C रहने की उम्मीद है.धर्मशाला में आज अधिकतर बादल छाए रहेंगे, अधिकतम तापमान 9°C और न्यूनतम तापमान 8°C रहने की संभावना है. मनाली में आज हल्की बर्फबारी हो सकती है, अधिकतम तापमान -7°C और न्यूनतम तापमान -13°C रहने की उम्मीद है.


शीतलहर और अलर्ट
प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और मंडी जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की संभावना है. इन दिनों में यात्रा करते समय सावधानी बरतें और मौसम की ताजा जानकारी के लिए स्थानीय मौसम विभाग की सलाह का पालन करें.