विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में भव्य कार्यक्रम किया. मंच से इस दौरान कई बड़े नेताओं और मंत्रियों ने सरकार के कामों के गुणगान भी किए. इसके बाद जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की बारी आई तो प्रतिभा सिंह के भाषण के दौरान कुछ समय बाद जल्द ही उन्हें भाषण खत्म करने का संदेश दे दिया गया, जिस वजह से प्रतिभा सिंह भाषण के बीच में  हल्का सा गुस्सा हो गईं, हालांकि प्रतिभा सिंह ने अपना भाषण पूरा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, दो साल में सरकार को गिराने की कोशिश होती रही है. जयराम ठाकुर की बाजू में कितना दम है हम जानते हैं. उल्टा लटक जाए भाजपा तब ही हम 40 ही रहेंगे. अगले तीन साल में जो सरकार करेगी, इसके बाद भाजपा कभी नहीं आएगी. हमारी सरकार नहीं जाएगी. इसके साथ ही कहा कि हमारा पूरा मंत्रिमंडल साफ छवि का है. एक भी मंत्री पर कोई दाग नहीं है. 


"व्यवस्था के नाम से जनता के साथ धोखा और झूठी गारंटीयों का जश्न मना रही कांग्रेस"


मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरसीटी के कर्मचारियों को अगर तनख्वाह और पेंशन नहीं मिली है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, या फिर जयराम ठाकुर इस्तीफा दे दें. एक महीने में रुके हुए तमाम रिजल्ट घोषित होंगे. DGP साहब को अपना समोसा संभाल के रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर आप 24 घंटे टॉयलेट में बैठें, फिर देखना महीने का बिल आया या नहीं. सड़कों पर एक साल में 1000 नई बसें दौड़ेंगी. मुकेश अग्निहोत्री कुकर की सीटी ऐसे बजाएंगे आप भी याद रखेंगे.


वहीं, राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा को उप मुख्यमंत्री ने तार-तार कर दिया है. बोलने के लिए भी कुछ नहीं बचा है. सरकार को दो साल पूरे करने पर बधाई. भाजपा की प्रवृत्ति रावण जैसी है. भाजपा ने झूठ बोलने में पीएचडी की हुई है. केंद्र सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं को क्यों नहीं बचा रही है, कांग्रेस काल मे सब सुरक्षित थे. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का खूब गुणगाण किया. 


WATCH LIVE TV