विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे पेश आ रहे हैं. हाल ही में ऊना से बिलासपुर की तरफ आ रही बस हादसे का शिकार हो गई. बस बारातियों  से भरी थी. बस पनौल के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि बस में कुल 39 लोग सवार थे जिनमें से 15 लोग घायल हो गए है. हालांकि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं लेकिन बताया जा रहा हैं कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया हैं.


हादसे में घायल चार लोगों को घुमारवीं जबकि 11 लोगों को बिलासपुर अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. वहीं, घुमारवीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


घुमारवीं प्रशासन एसडीएम राजीव ठाकुर व डीएसपी अनिल ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए हैं और घायल लोगों को स्थानीय व जिला अस्पताल ले जाया गया है. एसडीएम राजीव ठाकुर ने बताया कि बस हादसे में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है. घायलों की हर संभव सहायता की जा रही हैं.