चंडीगढ़- विधानसभा का मानसून सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा. बताया जा रहा है कि आपदा प्रबंधन पर चर्चा हो सकती है. पहले दिन सदन में हंगामे के आसार हैं. सत्र के पहले ही दिन विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया है. इससे सदन में तपिश देखने को मिलेगी. कांग्रेस और माकपा विधायक काले बिल्ले लगाकर सदन में आएं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्र में 13 अगस्त के बीच केवल 4 बैठकें होंगी. पहले दिन यानी बुधवार को शोकोद्गार और प्रश्नकाल के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हफ्ते भर की कार्यसूची से सदन को अवगत करवाएंगे.


इस बार विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सदस्यों से कुल 367 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को मिले हैं ,जिसमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 228 है (167 Online व 61 Offline) तथा अतारांकित प्रश्नों की संख्या 139 (85 online व 54 offline) है. 


इसके अतिरिक्त सदस्यों से नियम-62 के अंतर्गत 2 सूचनाएं, नियम-130 के अंतर्गत 3 सूचनाएं तथा नियम-101 के तहत एक सूचना प्राप्त हुई है. 13वीं विधानसभा का यह पन्द्रहवां सत्र रहेगा.