Himachal Voting: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा पर चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. राज्य में 5 बजे तक 65.92 फीसदी वोटिंग हुई. ऐसे में अब सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है. बता दें, हिमाचल चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. वहीं अब मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट को सील कर सुरक्षित किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal Election: हिमाचल में 1985 से 2017 तक सत्ता बदलने का रहा ट्रेंड, क्या बदलेगा रिवाज?


सिरमौर में हुआ सबसे अधिक मतदान
बता दें, शिमला में शाम पांच बजे तक 65.66, सोलन 68.48, बिलासपुर 65.72, मंडी 66.75, हमीरपुर 64.74, ऊना 67.67, कांगड़ा 63.95, चंबा 63 और सिरमौर में 72 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, किन्नौर में सबसे कम 62 प्रतिशत मतदान हुआ.



चुनाव आयोग ने बताया कि हिमाचल में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है. सबसे ज्यादा वोटिंग सिरमौर में 72.35 फीसदी हुई. वहीं किन्नौर में सबसे कम लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जहां 62 प्रतिशत मतदान हुआ. 


हिमाचल प्रदेश संयुक्त निदेशक महेश पठानिया ने कहा कि शाम 5 बजे तक लगभग 66% मतदान दर्ज किया गया. अंत तक यह करीब 72-73 फीसदी हो सकता है. सभी क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. मतदान दल पूरी तरह से तैयार थे. वहीं, हिमाचल प्रदेश के ताशीगंग में 100% मतदान हुआ है. 


आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 5.02% मतदान हुआ. वहीं, लाहौल और स्पीति में 1.56% और सिरमौर में 6.26% मतदान हुआ था. सुबह 11 बजे तक 17.98% मतदान दर्ज हुआ. वहीं, दोपहर 1 बजे तक 37.19 फीसदी मतदान दर्ज़ हुआ.  


Watch Live