Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद हालात काफी खराब हैं. हर ओर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जगह-जगह बाढ़ और लैंडस्लाइड हो रहे हैं. भारी बरसात के चलते इस आपदा के बीच बुधवार को प्रदेश में 5 लोगों की मौत हो गई. 
बता दें, प्रदेश में बीते 26 दिनों में करीब 130 बार बाढ़ और लैंडस्लाइड हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री ने आंकड़ों की पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य में बारिश का कहर जारी है. सरकार इस समय अलर्ट पर है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारियों की दो टीमें राज्य में पहुंची हुई हैं. उन्होंने राज्य के सोलन और मंडी जिला में बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करना शुरू कर दिया है.


WATCH LIVE TV