संदीप सिंह/मनाली:  हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather Today) में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते एक बार फिर से पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों से बारिश तो कहीं बर्फबारी जारी है. वहीं, मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है.  ऐसे में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर अगले 24 से 48 घंटों तक प्रदेश में यूं ही जारी रहेगा.  जिसके चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert In Shimla) जारी किया गया है.  



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, राजधानी शिमला में भारी बारिश के चलते आईएमडी ने तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.  हिमाचल प्रदेश के आईएमडी प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कुछ इलाकों में अगले 2-3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 


 OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही तू झूठी मैं मक्कार-सीटाडेल सहित कई मूवी और सीरीज


उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में, पूरे राज्य में बारिश हुई, कांगड़ा में सबसे अधिक बारिश हुई. साथ ही शिमला और जुब्बल में भी लगातार बारिश हो ही रही है. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों तक बारिश जारी रहेगी. बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली. 


हिमाचल के स्वयं शंभू महादेव मंदिर के पास घटी अद्भुत घटना, लोगों ने कहा साक्षात महादेव ने दिए दर्शन!


इसके साथ ही आपको बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक, देशभर में आज यानी 2 मई को 11 राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है. राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान और पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है.  वहीं, देश के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है.