Himachal Pradesh Weather Update: IMD ने गुरुवार, 1 अगस्त को किन्नौर और लाहौल और स्पीति को छोड़कर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार से अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए बुधवार 31 जुलाई को भी येलो अलर्ट जारी किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक राज्य में बारिश का दौर 6 अगस्त तक रहने का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने चार रंग-कोडित चेतावनियां जारी की हैं- हरा (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (देखें और अपडेट रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें).


मौसम विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की संभावना तथा निचले इलाकों में तेज हवाओं और जलभराव के कारण बागानों और खड़ी फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की भी चेतावनी दी है.


इस बीच, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन में रुक-रुक कर बारिश जारी रह सकती है.


बीते 24 घंटे के हाल
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण कई जिलों में बदल फटने से काफी तबाही हुई है. कुल्लू-मनाली और रामपुर में फ़टे बदल की वजह से 50 लोग लापता हुए हैं, तीन लोगों के शव बरामद किए गए और तीन लोगों को सुरक्षित निकाले गया है. राहत बचाव कार्य के लिए NDRF, SDRF, ITBP सहित स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है और रेसकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है.