Himachal Rajya Sabha Election Result Out: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए आज वोटिंग हुई है.  जिसमें अब नतीजा आ गया है. बता दें, कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार के साथ खेला हो गया है. चुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई है. . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयराम ठाकुर ने इस बड़ी जीत पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि "इतना भारी बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस राज्यसभा सीट हार गई. मैं हर्ष महाजन को एक बार फिर बधाई देता हूं." 


साथ ही कहा की काउंटिंग पूरी हो गई है. 34-34 वोट मिले हैं. विधिवत घोषणा बस बाकी रह गई है. जहां जीत की संभावना नहीं वहाँ बहुत बेहतरीन जीत हासिल हुई. इस जीत को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. महज एक साल के भीतर ही विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया है, तो आप कल्पना कर लीजिए.





वहीं, भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कहा, कि यह भाजपा की, नरेंद्र मोदी की, अमित शाह की जीत है.'' प्रदेश भाजपा ने दावा किया है कि उनका उम्मीदवार चुनाव जीत गया है. 



हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि "मैं हर्ष महाजन (भाजपा उम्मीदवार) को बधाई देता हूं. उन्होंने जीत हासिल की है. वह मेरी बधाई के पात्र हैं. मैं उनकी पार्टी से कहना चाहूंगा -आत्मनिरीक्षण करें और सोचें. ऐसा कब हुआ कि एक 25 सदस्यीय पार्टी 43 सदस्यीय पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करती है. बस एक ही संदेश है - हम बेशर्मी से वह काम करेंगे जिसकी कानून अनुमति नहीं देता.



अपडेट जारी है...