Una News: हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन अपनी मांगों को पूरा न किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है. ऊना में अहम बैठक कर सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण संगठन ने प्रदर्शन करने को लेकर अपनी रणनीति तैयार की.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal News: हिमाचल में 1 जनवरी से पशुपालकों से शुरू होगी गोबर खाद की खरीद- कृषि मंत्री चंद्र कुमार


सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन ऊना के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल की माने तो सरकार एक साल  पूरा होने पर जश्न मनाने जा रही है, लेकिन निगम से सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन को 1 साल से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है रिटायर्ड कर्मचारियों को जो समस्या आ रही है, जिसमे समय पर पेंशन का ना मिलना, डीए का भुगतान न होना, मेडिकल विलो का पिछले 2 साल से भुगतान न होना. साथ ही अन्य मांगे शामिल हैं.


साच पास दर्रे पर वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक! बर्फबारी से खतरा होने के कारण लिया गया फैसला 


उन्होंने कहा है की पेंशन के कुछ मामले कोर्ट में भी गए हैं, जहां पर कोर्ट ने उन्हें 15 दिसंबर तक पेंशन देने के आदेश जारी कर 19 तारीख को जवाब भी मांगा है. उनकी मांग है कि 15 दिसंबर से पहले हमारा रुकी हुई पेंशन का भुगतान कर दिया जाए. उन्होंने सरकार से मांग की है कि अगर हिमाचल सरकार उनके साथ बैठकर बातचीत कर उनकी मांगों को हल करवा देती है, तो वह विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे. 


वहीं, अगर ऐसा सरकार नहीं करती है और इसपर कोई अपनी प्रतिक्रिया नहीं देती है, तो पूरे प्रदेश भर से निगम रिटायर्ड कर्मचारी बड़ा विरोध प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.