Himachal Voting: लाहौल-स्पीति में सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर दिखा लोगों का उत्साह, बर्फ के बीच किया वोट
Himachal Election voting Update: हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति का तशीगंग मतदान केंद्र दुनिया का सबसे ऊंचा केंद्र है. ऐसे में कड़ाके की ठंड के बावजूद भी लोग वोट डाल रहे हैं.
Himachal Voting Live Update: हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. कई जगहों से मतदान की तमाम तरह की फोटो और वीडियो सामने आ रही हैं. इस बीच लाहौल स्पीति जिले में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला.
हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति का तशीगंग मतदान केंद्र दुनिया का सबसे ऊंचा केंद्र है. यह 15 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है. ताशिगंग मतदान केंद्र में 52 मतदाता अपना वोट डालेंगे. इसके साथ ही बड़े नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए चुनाव आयोग ने आदर्श मतदान सेंटर भी बनाए हैं. जिले में कड़ाके की पड़ ठंड रही है. इसके बावजूद मतदाता केंद्र वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं.
कड़ाके की ठंड के बीच लाहौल-स्पीति में बने सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर लोगों ने डाले वोट
हालांकि, सुबह के समय तो वोटिंग कम हुई, लेकिन जैसे-जैसे धूप खिल रही है लोग मतदान के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. पांगी के चस्क भटोरी में वोर्टस बर्फ के बीच पैदल चलकर वोट डालने पहुंच रहे हैं.
Himachal Voting: 'हिमाचल में बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार'- विक्रमादित्य सिंह
बता दें, प्रदेश में कुल 55 लाख 92 हजार मतदाता हैं. इनमें सर्विस वोटर और कुछ बुजुर्ग वोटर्स पहले ही वोट डाल चुके हैं. कुल 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राज्य में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर 20 मतदात केंद्र स्थापित किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक साल में 6-7 महीने यह जिला बर्फ से ढका रहता है. यहां ऑक्सीजन की भी कमी होती है. यहां तक की तापमान भी 40 डिग्री तक चला जाता है. सबसे खास बात यह है कि इस जिले में 100 पहले भी प्रतिशत मतदान हुए हैं और इस बार भी 100 प्रतिशत वोटिंग करवाकर लोग इतिहास रचने को तैयार हैं.
Watch Live