Himachal Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति (SC and ST Population in Himachal) की कुल आबादी 30.9 % है.  प्रतिशत के आधार पर पंजाब के बाद देश में दूसरी सबसे ज्यादा अनुसूचित आबादी (SC) हिमाचल प्रदेश में रहती है. हिमाचल की कुल आबादी का करीब 25.2% अनूसचित जातियां हैं. इसके अलावा 5.7 % आबादी अनुसूचित जनजातियों (ST) में आती है. ऐसे में आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे हिमाचल प्रदेश के दलित वोट का क्या पैटर्न है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा SC-ST 
अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति में सबसे पहला नाम आता है हिमाचल के लाहौल स्पीति का. हिमाचल प्रदेश में जिला वार SC/ST आबादी देखें तो प्रदेश के लाहौल स्पीति में 81.44% और किन्नौर में 57 % आबादी एसटी है. इसके अलावा चंबा में भी 26.1% आबादी अनुसूचित जनजाति (ST) से सबंध रखती है.