बिलासपुर/विजय भारद्वाज: नेशनल हाइवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर दो वॉल्वो बसों में जोरदार टक्कर हो गई. सड़क हादसे में एक बस चालक का हाथ कट गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही बिलासपुर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. घायल बस चालक को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. घायल बस चालक की पहचान सत्य प्रकाश मथुरा उत्तर प्रदेश निवसी के रूप में हुई है. 


वॉल्वो बस मनाली से दिल्ली की ओर जा रही थी और दूसरी बस दिल्ली से मनाली की ओर जा रही थी कि छडोल के समीप आमने सामने से टकरा गई. सड़क हादसे के कुछ घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, मौके पर पहुंची बिलासपुर पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खोला.