Himachal Weather Updates: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय के बाद अब लोगों को मौसम से राहत मिलने के आसार है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य में 17 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है.  हालांकि, 18 फरवरी को एक-दो जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vastu Tips: भूलकर भी इन जगहों पर नहीं रखे जूते-चप्पल, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज


इस बीच लोगों को कुछ दिनों तक राहत मिलने वाली है. वहीं, आज राजधानी शिमला और अन्य जगहों पर मौसम साफ बना हुआ है.  धूप खिलने से लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है. हालांकि, बीते दिनों हुई बर्फबारी से राज्य में अभी भी की सारी सड़के ठर पड़ी हैं. बता दें, 153 सड़कें अभी भी यातायात के लिए ठप हैं. 


अभी तक लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक 139 सड़कें बंद हैं.  इसी तरह पांगी, स्पीति और डोडरा क्वार में 23 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं. इसके अलावा चंबा, भरमौर, लाहौल और उदयपुर मंडल में 10 पेयजल स्कीमें भी ठप पड़ी है. 


Nikki Tamboli: छोटे कपड़े छोड़ निक्की तंबोली ने पहनी साड़ी, फैंस कर रहे तारीफ


जानें न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.8, डलहौजी 8.4, पालमपुर 6.0, सोलन 7.0, सुंदरनगर 2.9, भुंतर 3.0, कल्पा माइनस 1.4, धर्मशाला 5.2, ऊना 4.8, धौलाकुआं 5.4, नाहन 10.4, केलांग  माइनस 6.6, मनाली 1.6, कांगड़ा 5.5, मंडी 5.0, बिलासपुर 5.0, हमीरपुर 3.6, चंबा 5.2, जुब्बड़हट्टी 8.8, कुफरी 7.2, कुकुमसेरी माइनस 5.8, नारकंडा 4.6, रिकांगपिओ 1.9, सेऊबाग 2.5, बरठीं 3.0, पांवटा साहिब 7.0 और सराहन 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 


मनाली और लाहौल के तमाम इलाक़ों में पिछले कुछ दिनों में अच्छी बर्फ़बारी हुई है इसके बाद सोलंग से अटल टनल सहित लाहौल की ओर जाने वाले हाईवे में बर्फ़बारी के बाद यातायात प्रभावित हुआ है.


Watch Live