Himachal Heat Wave Alert: देश के तमाम राज्यों के साथ ही हिमाचल प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. हीटवेव अलर्ट पर आईएमडी के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि है, हमने 13 और 14 जून के लिए ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी किया है. वहीं, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा के ऊपरी इलाकों और लाहौल-स्पीति में 15 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर इन चीजों का दान करना होता है शुभ, खुल जाएंगे किस्मत के ताले!


बता दें, प्रदेश के 10 क्षेत्रों में इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा. बुधवार को ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, सिरमौर, हमीरपुर और सोलन के कई क्षेत्रों में लू चली. जिससे लोगों को बाहर निकलना काफी मुश्किल रहा. वहीं, दोपहर में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. 


जानकारी के अनुसार, बुधवार को ऊना में 17 साल, कांगड़ा में सात और शिमला में पांच साल बाद सबसे ज्यादा पारा दर्ज हुआ. जिसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में 15-16 जून तक लू जारी रहने का अलर्ट जारी किया है. वहीं,  17 जून के बाद से प्रदेश में प्री-मानसून के आने की संभावना है. कुछ इलाकों में लोगों को बारिश होने से राहत मिल सकती है.  


 AC News: क्या आप हैं अस्थमा के मरीज? अगर हां, तो एसी में बैठने से पहले जान लें ये बात


जानें तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 21.0, पांवटा साहिब 28.0, सुंदरनगर 19.9, मशोबरा 19.8 मनाली 14.3, कल्पा 10.6, धर्मशाला 25.0, ऊना 20.6, नाहन 24.9, डलहौजी 20.9, केलांग 5.8, रिकांगपिओ 14.2, सोलन 20.0 , भुंतर 16.1, कांगड़ा 22.4, बिलासपुर 21.0,  भरमौर 14.9,  ताबो 15.4, चंबा 19.5, पालमपुर 21.0, नारकंडा 15.2, धौलाकुआं 23.5, हमीरपुर 20.3,कसौली 24.8, कुफरी 18.2, देहरागोपीपुर 27.0, और नेरी में 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.