Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है. इससे अगले छह दिन तक पहाड़ों पर बारिश होगी. इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले कुछे क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हो सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने दो दिन के लिए आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद प्रदेश के मैदानी हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vikramaditya Singh: मैंने चुनाव लड़ने के लिए नहीं किया आवेदन, कांग्रेस पार्टी ने सौंपा दायित्व-विक्रमादित्य सिंह


 


मौसम विभाग शिमला के अनुसार, प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं, शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही 21 अप्रैल के लिए आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से बारिश के बाद तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. 


हालांकि, 20 और 21 अप्रैल को मैदानी जिलों जैस बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, 24 अप्रैल को उच्च पर्वतीय स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 25 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. फिलहाल शिमला में मौसम खराब है. झमाझम बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है. ऐसे में अभी कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी. 


जानें न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.5, भुंतर 12.4, सोलन 14.0, कल्पा 5.8, नाहन 17.3, सुंदरनगर 15.7, धर्मशाला 15.9, ऊना 18.0, रिकांगपिओ 9.6, हमीरपुर 21.0,  कुकुमसेरी 3.0, केलांग 2.9, पालमपुर 15.5, मनाली 6.9, सराहन में 8.5 भरमौर 10.9, नारकंडा 4.6, कांगड़ा 18.0, मंडी 16.1, जुब्बड़हट्टी 12.8, बिलासपुर 17.2, डलहौजी 7.8, कुफरी 6.6,सेऊबाग 8.2, धौलाकुआं 21.7, बरठीं 16.1, समदो 3.7, कसौली 12.9, चंबा 15.0 और पांवटा साहिब 20.0  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.