Shimla Weather Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather) में कल से यानी 17 फरवरी से मौसम बदलेगा. जिसे लेकर मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने तीन दिन का अलर्ट जारी किया है.  17 और 18 फरवरी को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग (Himachal Weather Today) की और से येलो अलर्ट जारी हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sidharth Malhotra की फिल्म योद्धा ने रिलीज से पहले बनाया रिकार्ड! 13,000 फीट की ऊंचाई से पोस्टर हुआ आउट


हालांकि 19 और 20 फरवरी को हेवी स्नोफॉल को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग निदेशक डॉ सुरेंद्र पाल ने कहा कि कल शाम से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. 17 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो जाएगा. ऐसे में इसका इम्पैक्ट अगले पांच दिन तक रहेगा. 


इससे शिमला, मंडी, कुल्लू, किन्नौर, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और चंबा की ऊंची चोटियों पर एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर बिछ सकती है. इस दौरान अधिक ऊंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात हो सकता है. बारिश और बर्फबारी के चलते पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भी अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की एडवाइजरी दी गई है. क्योंकि बर्फबारी के बाद सड़कें बंद हो जाती हैं. 


इससे बर्फ में फंसने की संभावना रहती है. वहीं, मैदानी जिलों ऊना, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर, बिलासपुर और कांगड़ा जिले के निचले इलाकों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. 


जानें हिमाचल के शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.6, भुंतर 2.4, सुंदरनगर 3.1, सोलन 3.0, धर्मशाला 7.2, ऊना 4.6, डलहौजी 8.0, नाहन 8.5, केलांग -8.2, सराहन 2.0, मनाली 0.6,  कल्पा 0.4, रिकांगपिओ 3.5, कांगड़ा 6.2, भरमौर 3.9, पालमपुर 5.5, मंडी 4.0, बिलासपुर 5.1, बरठीं 3.6, जुब्बड़हट्टी 8.0,चंबा 5.9, कुफरी 5.5, कुकुमसेरी -9.3,  देहरागोपीपुर में 12.0, नारकंडा 2.2, सेऊबाग 2.0, समदो -4.9, पांवटा साहिब 9.0 और धौलाकुआं 8.0,  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला