Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश से बुधवार को मानसून विदा हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आधिकारिक तौर पर आज इसकी घोषणा कर दी है. इस बार नॉर्मल डेट से 8 दिन देरी से मानसून विदा हुआ है. प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य से 18 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार, साल 1922 में रिकॉर्ड 1314.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी. उसकी तुलना में इस बार 54 प्रतिशत कम बारिश हुई है.


प्रदेश में एक जून से 30 सितंबर के बीच मानसून सीजन के दौरान 734 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 600.9 मिलीमीटर बादल बरसे है. जून में सामान्य से 54 फीसदी कम, जुलाई में 29% और अगस्त में 5% कम बारिश हुई है.


शारदीय नवरात्रि के पहले दिन नाहन के ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर में दिखी श्रद्धालुओं की भीड़


वहीं, सितंबर में सामान्य से 4 फीसदी अधिक बारिश हुई. प्रदेश में इस बार शिमला और ऊना को छोड़कर एक भी जिला ऐसा नहीं, जहां से सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो. शिमला में 14 प्रतिशत और बिसालपुर में 2 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. अन्य सभी जिलों में नॉर्मल से कम बरसात हुई है.


2019 में सबसे देरी से विदा हुआ
प्रदेश से मानसून के विदा होने की नॉर्मल डेट 25 सितंबर है. बीते साल भी छह अक्तूबर को मानसून विदा हुआ था. साल 2019 में सबसे ज्यादा से 11 अक्टूबर को विदा हुआ था. इस साल 8 दिन देरी से मॉनसून विदा हुआ है. 


1360 करोड़ रुपए की संपत्ति तबाह!
वहीं, इस दौरान भारी बारिश के कारण 1360 करोड़ रुपए की सरकारी एवं निजी संपदा तबाह हुई है. लोक निर्माण विभाग की सबसे ज्यादा 633 करोड़ रुपए की संपत्ति बरसात में बही है. राज्य आपदा प्रबंधन के अनुसार, इस बार मानसून सीजन में 342 लोगों की जान गई है. 


जानें तापमान
बता दें, गुरुवार को शिमला न्यूनतम तापमान 15.6, भुंतर 14.4, कल्पा 7.8, धर्मशाला 17.0, सुंदरनगर  14.0, ऊना 19.4, केलांग 7.3, सोलन 12.4, मनाली 12.5, नाहन 19.8, कांगड़ा 18.5, मंडी 16.7, मशोबरा 14.8, बिलासपुर 17.2, चंबा 17.4, पांवटा 22.0, कसौली 19.0, देहरा गोपीपुर 22.0, और सैंज में 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा.


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला