Himachal Weather Update: हिमाचल में मौसम का बदला मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी
Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में ठंडक बढ़ सकती है. लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदला है. जिसके बाद कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व बर्फबारी हुई है.
Diwali 2023: दिवाली, गुरूपर्व, क्रिसमस पर पटाखे जलाने को लेकर कांगड़ा में तय हुआ समय
वहीं, रोहतांग पास, अटल टनल , बारालाचा दर्रे व लाहौल स्पीति के कुछ इलाकों में भी आज बर्फबारी हुई है. प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी व अन्य क्षेत्रों में दोपहर बाद से हल्की बारिश से ठंडक बढ़ गई है साथ ही तापमान में गिरावट आई है.
मौसम विभाग द्वारा, जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के किन्नौर व लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी जिलों में आंधी व आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Liquor News: यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत! कुछ PGI में एडमिट
जानें तापमान (Today Temperature)
ऊना में अधिकतम तापमान 29.0, भुंतर में 26.4, कांगड़ा में 27.6, मंडी में 26.3, नाहन में 24.5, चंबा-सोलन में 24.1, धर्मशाला में 25.0, शिमला में 19.2, कल्पा में 15.8, मनाली में 17.4 और केलांग में 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं, केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.3, मनाली में 4.4, कल्पा में 1.6 धर्मशाला में 12.2 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 9.6 रिकॉर्ड हुआ.