Himachal Weather Update: देश के तमाम राज्यों में सर्दी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी सर्द हवाओं का दौर जारी है. आलम ये है कि प्रदेश के 11 शहरों का पारा शून्य से नीचे चला गया है. वहीं कुछ शहरों का तापमान शून्य डिग्री के आसपास बना हुआ है. ऐसे मेौसम विभाग की ओर से कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण की इन सुपरहिट फिल्मों ने फैंस को बनाया अपना दीवाना 


जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. जिसके कारण तापमान में अभी अगले कुछ दिनों तक गिरावट दर्ज की जाएगी. 


मौसम के बिगड़ते हालात को देखते हुए लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को घाटी में सफर करते वक्त सावधानियां बरतनी चाहिए. वहीं जितना हो सके अपने घरों में ही रहना चाहिए. मौसम विभाग ने शीतलहर के चलते येलो अलर्ट भी जारी किया है. यह अलर्ट कल यानी 6 जनवरी तक के लिए जारी किया गया है. 


Aryan Khan Dating Nora Fatehi: क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कर रहे नोरा फतेही को डेट?


जानें शहर का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 3.7, कल्पा -2.4, धर्मशाला 5.2, ऊना 0.0, नाहन 7.2, केलांग -9.9, पालमपुर 2.5, सोलन -0.3, मनाली -1.9, कांगड़ा 3.2, सुंदरनगर -1.1, भुंतर -1.3,  मंडी -0.9, बिलासपुर 2.5, हमीरपुर -0.3, चंबा 1.4 , डलहौजी 4.9, जुब्बड़हट्टी 4.8, कुफरी 2.4, कुकुमसेरी -9.8, कसौली 7.4, रिकांगपिओ 1.1, सियोबाग -2.0, धौलाकुआं 5.3, बरठीं -0.7, पांवटा साहिब 6.0, सराहन में 1.5 डिग्री और नारकंडा  में 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


Watch Live