हमीरपुर में आयोजित हुआ महिला पहाड़ी संगीत कार्यक्रम, महिलाओं ने अनुराग ठाकुर का किया धन्यवाद
Hamirpur News in Hindi: हमीरपुर में महिला पहाड़ी संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा करवाए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं ने प्रतिभा दिखाई.
Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र की भाजपा की ओर से महिला मंडलों का महिला पहाड़ी संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र व सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए गए.
यह कार्यक्रम हमीरपुर सांसद और केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा लुप्त होती जा रही हिमाचली संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तथा मातृ शक्ति को सम्मान देने एवम मंच प्रदान करने के लिए चलाया हुआ है. ताकि प्रताभाशाली महिलाएं को इस मंच के माध्यम से मातृशक्ति को आगे बढ़ने का मौका मिल सके.
हमीरपुर जिला के दूरदराज क्षेत्र कक्कड़ में आयोजित, इस प्रतियोगिता में 35 के करीब महिला मंडलों ने भाग लिया और हमीरपुर में 41 महिला मंडलों ने भाग लिया. इन महिला मंडलों की सदस्यों ने जहां खूबसूरत पारंपरिक भेषभूषा में अपनी बहुमुल्य सांस्कृतिक विरासत का परिचय देकर पहाड़ी संगीत को प्रस्तुत किया. वहीं मोदी सरकार के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को भी लोक गीतों के माध्यम से जनता के सामने प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में 45 महिला मंडलों ने भाग लिया. प्रथम स्थान महिला मंडल पुरली व दूसरा स्थान महिला मंडल ऊटपुर ने हासिल किया. वहीं हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला मंडल फाफ़न एवं अग्घार प्रथम रहे, जबकि महिला मंडल उखली द्वितीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की नेताओं अर्चना चौहान ने बताया की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने तथा मातृ शक्ति के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया है. जिसके लिए वह अनुराग ठाकुर का धन्यवाद करती हैं. इस अवसर पर पहाड़ी संगीत कार्यक्रम में भाग ले रहीं महिलाओं ने कहा की अनुराग ठाकुर जी के माध्यम से चलाए जा रही इस प्रतियोगिता में भाग लेकर उनकों काफी आनंद आ रहा है.